India vs Zimbabwe 2nd T20 2024: India ने Zimbabwe को 100 रन से हराया, मुकेश ने खेली आतिशी पारी

0
665
India vs Zimbabwe

India vs Zimbabwe 2nd T20 2024: इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला गया। दूसरे मैच में इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 134 रन बना सकी और यहाँ मुकाबला 100 रन से हार गया। PLAYER OF THE MATCH Abhishek Sharma

इंडिया की 100 रन से जीत
इंडिया ने दूसरे T20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले शनिवार को जिम्बाब्वे ने इंडिया को 13 रनों से हराया था। हालांकि, रविवार को इंडियन टीम (indian team) ने जिम्बाब्वे से अपनी पिछली हार का बदला ले लिया।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 234 रन बनाए। इस मैदान पर यह किसी टीम द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने 229/2 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 134 रन ही बना सकी।

जिम्बाब्वे टीम की पारी
जिम्बाब्वे की शुरुआत इस मुकाबले में खराब शुरुआत से हुई थी। पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने काया को बोल्ड किया था। वह सिर्फ 4 रन बना पाए। इसके बाद मोर्चा मधवेरे (43) और बेनेट (26) ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 15 गेंदों में 36 रनों की पार्टनरशिप (Partnership) हुई। तीसरे ओवर में मुकेश कुमार ने एक बार फिर अपनी विस्फोटक गेंदबाजी का मुजायरा पेश करते हुए बेनेट को बोल्ड किया। वह 9 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आवेश खान ने कहर बरपाया। पारी के चौथे ओवर में उन्होंने 2 विकेट लिए। आवेश ने मायर्स (0) और रजा (4) को आउट किया। इस मैच में कैंपबेल ने 10, मदांडे ने शून्य, मसाकाद्जा ने एक, जोंगवे ने 300, मुजरबानी ने 2 और चतारा (नाबाद) ने शून्य रन बनाए। India के लिए मुकेश और आवेश ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, रवि बिश्नोई को 2 और सुंदर को 1 विकेट मिला।

अभिषेक शर्मा ने T20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास
शतकीय पारी के दम पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इतिहास रच दिया है। वो अब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के बाद सबसे जल्दी पहला शतक लगाने वाले पहले इंडियन बन गए हैं। उन्होंने दूसरे ही मुकाबले में शतक जड़ दिया है। इससे पहले दीपक हुड्डा ने तीसरे मैच में शतक जड़ा था, जिनका रिकॉर्ड टूट गया है।

T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले इंडियन
35 – रोहित शर्मा vs श्रीलंका, 2017
45 – सूर्यकुमार यादव vs श्रीलंका, 2023
46 – केएल राहुल vs वेस्टइंडीज, 2016
46 – अभिषेक शर्मा vs जिम्बाब्वे, 2024*

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
इंडिया (India) प्लेइंग XI: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार, साईं सुदर्शन।

जिंबाब्वे (Zimbabwe) प्लेइंग XI: वेसले मधावेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेननेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियॉन मायर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यू जॉंग्वे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, टेंडाई चतारा।

ये भी पढ़ें-:

Mirzapur Season 3 Review: मुन्ना और कालीन भैया के न होने से फीकी पड़ी Mirzapur की चमक, गुड्डू पंडित की दीवानगी पर आधारित है Web Series

UK PM Rishi Sunak: “I am sorry”: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने चुनाव में हार स्वीकार की, कीर स्टारमर पदभार संभालेंगे

CTET Admit Card 2024 Date: CTET Admit Card यहाँ से करे डाउनलोड, Direct Link

T20 World Cup Trophy: PM Modi ने Rohit Sharma से पूछा- मिट्टी का स्वाद कैसा था? सभी खिलाड़ी से इस खास पल के बारे में जाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here