International Youth Day: हर साल 12 अगस्त (12 august) को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (International Youth Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र (UN) ने साल 1999 में की थी। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है सामाजिक (Social), आर्थिक (Economic) और सियासी (Political) मुद्दों के प्रति युवाओं (youth) को जागरुक करना है। साथ ही युवाओं की भागीदारी को भी बढ़ाना है। आपके आस पास कई युवा (Youth) होंगे जो आने वाले समय में सामाजिक, आर्थिक और सियासी मुद्दों को संवारने की कोशिश कर रहे है, ऐसे में उन सभी को मोटिवेट (motivate) करने के लिए आप ये खास मोटिवेशनल मैसेज भेज सकते हैं। इस मैसेज को पढ़कर यकीनन उनके अंदर जोश और जुनून भर जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की इतिहास (History of International Youth Day)
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस (international youth day) पहली बार 12 अगस्त 2000 को मनाया गया था और तब से, इस दिन का उपयोग आम जनता को शिक्षित करने के लिए किया जाता है। इस दिन की स्थापना तब हुई जब युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन ने 17 दिसंबर, 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा को इसकी सिफारिश की। 1965 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने युवाओं को शिक्षित और प्रेरित करने के लिए सक्रिय रूप से काम करना शुरू किया। उन्होंने शांति, दूसरों के प्रति सम्मान और अंतरसांस्कृतिक समझ के मूल्यों को बढ़ावा देने वाली घोषणा को मंजूरी दी।
International Youth day के लिए Motivational Message
1. मेहनत करने वालो की सफलता पक्की होती है,
युवाओ के हाथ में ही देश की तरक्की होती है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
2. बस जोश को जगाने की जरूरत है,
देश में Youth जोश की कमी थोड़ी है,
जो देश बढ़ेगा युवा सोच के साथ,
उस देश को किसी चीज की कमी थोड़ी है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
3. उठो, जागों और तब तक मत रुको
जब तक मंजिल मिल ना हो जाये।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
4. तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता,
कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता।
तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं,
आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नहीं हैं।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
5. युवाओं के दिमाग को शिक्षित करने में,
हमें उनके दिल को शिक्षित करना नहीं भूलना चाहिए।
-दलाई लामा
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
6. वो नादान है, पर बड़ो सा दिमाग रखता है,
खेलने की उम्र में पाई-पाई का हिसाब रखता है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
7. ख्वाब टूटे है मगर हौसले जिंद है,
हम वो है जहां मुश्किलें शर्मिंदा है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
8. तुम रोक ना सकोगे वो तूफ़ान बनकर आएगा,
आज का Youth हर समस्या का हल लाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
9. सड़कों का हाल खस्ता है,
और विकास की हालत जर्जर।
आओ Youth सोच और नए जोश के साथ
बनाएं अपने क्षेत्र को बेहतर।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
10. देश को आगे ले जाना है तो,
पहले Youth में जोश जगाना पड़ेगा।
नजर भी बदलेगी और नजरिया भी बदलेगा
मगर पहले सोच में बदलाव लाना पड़ेगा।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
11. युवाओं को आगे आना होगा,
सोया जोश जगाना होगा।
विकास अपने आप आएगा
पहले नेतृत्व युवा सोच को थमाना होगा।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
12. बुलंद हो हौसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबतें तो जिंदगी में आम है।
जिंदा हो तो ताकत रखो बाजुओं में लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्योंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day
13. मेहनत किए बिना फल नहीं मिलता,
इस जहां में जाना पहचाना नाम नहीं मिलता।
कुछ करके दिखाना पड़ता है,
यूं ही किसी को समाज में सम्मान नहीं मिलता।
अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई
Happy International Youth Day