Kapileshwarnath Mandir Madhubani कपिलेश्वर स्थान मंदिर में हुआ चमत्कार, नीम के पेड़ से निकल रहा दूध

0
184
kapileshwarnath-mandir

Bihar Madhubani: मधुबनी जिला के कपिलेश्वर स्थान मंदिर (Kapileshwar Sthan Temple) में एक नीम (Neem tree) के पेड़ से दूध (Milk) जैसा द्रव निकल रहा है. स्थानीय लोग इसे ईश्वर (God) का चमत्कार मानकर द्रव को प्रसाद समझ कर दूध की तरह पी रहे हैं. लोगों का कहना कि नीम के पेड़ से लगातार मीठे दूध (sweet milk) की धारा निकल रही है. नीम के इस पेड़ की लोगों ने पूजा (Pooja) करना भी शुरू कर दिया.

इस बदलाव को लोग प्राकृतिक चमत्कार (natural wonders) मानकर आस्था के साथ जोड़ देते हैं। इस दृश्य को देखने वालों की भीड़ लगने लगती है। वीडियो देखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here