Lalu Prasad Yadav ने Online की म्यूजियम की सैर, Tej Pratap Yadav ने Video call के जरिए दिखाई पुरानी फोटो

0
334
Lalu-Prasad-Yadav

Patna: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Former Chief Minister of Bihar and RJD chief Lalu Prasad Yadav) सिंगापुर (Singapore) से किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) के बाद भारत लौट (back to india) आए है. बता दें कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पिछले साल दिसंबर (December last year) में सिंगापुर में किडनी प्रत्यारोपण सर्जरी हुई थी (Kidney transplant surgery was done in Singapore). अभी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती (Elder daughter Misa Bharti) के आवास (residence) पर उनके साथ दिल्ली (Delhi) में रह रहे हैं. लालू प्रसाद यादव अभी पटना (Patna) नहीं आए हैं लेकिन उनके बड़े बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Bihar Forest and Environment Minister Tej Pratap Yadav) वीडियो कॉल (Video call) के माध्यम से उन्हें पटना की सैर कर रहे हैं. दरअसल हमेशा सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव रहने वाले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट (Tweet) किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो वीडियो कॉल (Video call) के माध्यम से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) को म्यूजियम (museum) की सैर करा रहे हैं.


कर्पूरी संग्रहालय घूमने पहुंचे थे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav had come to visit Karpoori Museum)
तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) 17 फरवरी को कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) की जयंती पर कर्पूरी संग्रहालय (Karpoori Museum) घूमने पहुंचे थे. यहां से उन्होंने अपने पिता लालू यादव को वीडियो कॉल किया और उन्हें भी म्यूजियम की सैर कराई. वीडियो कॉल के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने पिता को उनकी कई पुरानी फोटो दिखाई. इन फोटो में वो फोटो भी शामिल थी. जिसमें लालू यादव कर्पूरी ठाकुर के अंतिम दर्शन के लिए गए थे. इस दौरान तेज प्रताप भी काफी खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने हंसते हुए अपने पिता को म्यूजियम की सैर कराई और फोटो के जरीय पुरानी यादें ताजा कराई.

तेज प्रताप यादव ने किया ट्वीट (Tej Pratap Yadav tweeted)
तेजप्रताप ने ट्विटर पर लिखा कि दलितों, पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक स्व० कर्पूरी ठाकुर जी की 35वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर संग्रहालय पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित किया और साथ ही पिता जी ने भी विडियो कॉल के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित किया है. इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप ने कुछ फोटो भी शेयर की हैं. इन फोटो में वो कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. आठ ही अपने पिता जी को उनको फोटोज दिखा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here