Lalu Yadav ने अमित शाह पर किया जोरदार हमला, बाबा साहब को बताया भगवान

0
141
Lalu Yadav
Lalu Yadav: भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब आंबेडकर पर दिए गए बयान पर लालू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Lalu Yadav: भारत के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (baba saheb bhimrao ambedkar) पर की गई टिप्पणी को लेकर RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD supremo Lalu Prasad Yadav) ने एक बयान दिया है। बुधवार को मीडिया (Media) से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह पागल हो गए हैं। उन्हें बाबासाहेब अंबेडकर से नफरत है। हम उनके इस पागलपन की निंदा करते हैं। बाबा साहब भगवान हैं। हम अमित शाह के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। हमने उनके बयान को सुना हैं, उनकी बातों से ऐसा लगता है कि वह अंबेडकर से घृणा करते हैं। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री को नसीहत दी कि उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए और इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए।

अंबेडकर हमारे फैशन और जुनून: तेजस्वी यादव (Ambedkar is our fashion and passion: Tejashwi Yadav)
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने अमित शाह और BJP पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया था। तेजस्वी यादव ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर हमारे फैशन और जुनून हैं। वह हमारी प्रेरणा के केंद्र है। हम बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। अमित शाह के बयान की मैं निंदा करता हूं। ये उनकी संविधान विरोधी सोच को दिखाता है।

गृह मंत्री अमित शाह ने क्या कहा था?
मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, आजकल अंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। सौ बार और नाम लीजिए, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि आपके मन में उनके लिए क्या भावना है?” अमित शाह के इस बयान को लेकर बुधवार को सदन में हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस पार्टी सहित तमाम विपक्ष के नेताओं ने अमित शाह पर बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की है।

ये भी पढ़ें-:
R Ashwin’s Retirement: आर अश्विन के संन्यास की घोषणा से पहले, विराट कोहली ने गले लगाकर सब कुछ बता दिया

Pushpa 2: पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन नहीं थे पहली पसंद, इस सुपरस्टार को पहले ऑफर हुई थी फिल्म

SL vs SA: गेंद की गति के कारण बल्ला दो हिस्सों में बंट गया, बल्लेबाज भी हैरान; देखें VIDEO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here