छत्तीसगढ़। रायपुर के मांढर में नि:शुल्क स्वास्थ्य (Free Health) जांच शिविर और रक्तदान शिविर का महामहिम गवर्नर ने उद्घाटन किया। इस शिविर के माध्यम से लोगों को जांच और उपचार के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के गवर्नर रमेन डेका ने कहा-‘स्वस्थ जीवन जीना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है’। इस समय जब हमारी जीवनशैली तेजी से बदल रही है तो स्वस्थ रहने के लिए नियमित स्वास्थ जांच और जागरूकता बेहद जरूरी है।
इस जांच शिविर का आयोजन धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनुज शर्मा ने किया। जिसे सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली की डॉ. सोनिया रावत के सहयोग से किया गया। इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. वेद प्रकाश चतुर्वेदी,एम्स अधीक्षक डॉ. रेनू राजगुरु भी उपस्थित थे। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला प्रांगण में ‘हमारा समर्पण ट्रस्ट’ के सहयोग से शिविर में कई रोगों के जांच एवं विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा उपचार एवं परामर्श दिया गया। शिविर के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के गवर्नर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि ‘यह शिविर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही जनमानस में जागरूकता बढ़ाने का एक सराहनीय कदम है। शिविर का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाना है बल्कि लोगों को यह समझाना भी है की बीमारी का समय पर इलाज करवाना बेहद आवश्यक है। रक्तदान एक महादान है,प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को स्वस्थ रखने के लिए कई योजनाएं बनाई है। जिसमें आयुष्मान योजना खासकर है,जिसका लाभ देश और प्रदेश के लोग उठाकर अपने आपको स्वस्थ रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-:
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की हुई घोषणा, 5 को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना
Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार पर कसा तंज, कहा- 4 लोग चलाते है CM को
Kareena Kapoor Khan : करीना ने इस अंदाज में सेलिब्रेशन किया New Year, तस्वीरें Social Media पर Viral
Chanakya Niti: चाणक्य नीति में बताई गयी इन बातों का रखें ख्याल, खूब पैसा होगा आप के पास