Mayawati ने किया ऐलान बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो BSP देशभर में करेगी प्रदर्शन

0
41
mayawati
Mayawati: मायावती ने कहा कि बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो BSP देशभर में करेगी प्रदर्शन

Mayawati: डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के अपमान के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) 24 दिसंबर को देशभर में प्रदर्शन करेगी। पहले यह प्रदर्शन सिर्फ उत्तर प्रदेश में होना था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) द्वारा माफी नहीं मांगने के कारण अब BSP अध्यक्ष मायावती ने देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है।

इस संबंध में शनिवार को जारी अपने बयान में BSP सुप्रीमो मायावती ने कहा कि देश के दलितों, वंचितों व अन्य उपेक्षित लोगों के स्वाभिमान व मानवाधिकारों के लिए मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर भगवान की तरह पूज्य हैं। अमित शाह द्वारा उनका अनादर लोगों के दिलों को ठेस पहुंचा रहा है।

सभी समुदायों के लोग आंदोलित, आक्रोशित और उत्तेजित हैं
ऐसे महापुरुष के बारे में संसद में उनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सभी समुदायों के लोग आंदोलित, आक्रोशित और उत्तेजित हैं। BSP ने उनसे अपना बयान वापस लेने और पश्चाताप करने की मांग की, जिस पर अभी तक अमल नहीं हो रहा है।

शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा
ऐसे में BSP ने मांग पूरी न होने पर देशभर में आवाज उठाने की बात कही है। इसलिए अब पार्टी ने इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि दलितों और बहुजनों को अपने पैरों पर खड़ा करने और स्वाभिमान के साथ जीने के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले और उन्हें आरक्षण समेत कई कानूनी अधिकार दिलाने वाले उनके सच्चे मसीहा बाबा साहब की अनुपस्थिति में उनके अनुयायियों का कल्याण और खुशहाली ही उनका सबसे बड़ा सम्मान है, जिसके लिए बसपा समर्पित है।

पार्टियों को बाबा साहब का अनादर नहीं करना चाहिए
तो अगर कांग्रेस, BJP आदि दल बाबा साहब का दिल से सम्मान नहीं कर सकते तो उन्हें भी उनका अनादर नहीं करना चाहिए। जिस दिन बाबा साहब की वजह से SC, ST और OBC वर्ग को संविधान में कानूनी अधिकार मिले, उसी दिन उन्हें सात जन्मों के लिए स्वर्ग भी मिल गया।

ये भी पढ़ें-:
Haryana News: ओम प्रकाश चौटाला का अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 होगा, 3 दिन का राजकीय शोक, स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी

Parliament: शीतकालीन सत्र आज समाप्त होगा, राहुल गांधी पर पुलिस केस दर्ज: जाने 10 बिंदु

Lalu Yadav ने अमित शाह पर किया जोरदार हमला, बाबा साहब को बताया भगवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here