Modeling: पिछले कुछ सालों से देश में छोटे- छोटे शहरों और गांवों से ग्लैमर जगत में कई होनहार युवतियां और युवक अपना मुकाम बनाने के लिए निकले हैं। इसी उम्मीद से कि आगे चलकर अपने गांव समाज माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद कि अंकिता (Ankita) के बारे में। अंकिता बचपन से फिल्म, मॉडलिंग (Modeling) की दुनिया में आकर काम करना चाहती हैं। इसीलिए वो लगातार इसी दिशा में काम कर रही हैं। काफी हद तक उनके सपनों को बनारस शहर ने संजोया है। फिर अभी असली उड़ान के लिए वो संघर्ष और प्रयास कर रही हैं।
अंकिता का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के लक्ष्मीपुर गांव में हुआ है। यहीं रहते हुए उनको मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने का मन हुआ और लगातार तभी से प्रयास कर रही हैं। या यूं कह लिजिए बचपन से ही फिल्मी परदे पर दिखने का सपना था। इसलिए एक सफल अभिनेत्री बनने का सपना लेकर प्रयास कर रही हैं। हालांकि 2022 से लगातार प्रयास कर रही हैं।
ये भी पढ़ें-: BPSC Protest: BPSC 70th Re-exam को को लेकर अब अभ्यर्थि आर-पार के मूड में, Re-exam के नारे भी खूब लगे
मिस & मिसेज बनारस 2024 के फैशन वीक में लिया हिस्सा
अंकिता अपने बारे में बताती हैं कि वो मॉडलिंग के साथ पढ़ाई पर भी काफी ज्यादा फोकस हैं। इसीलिए वो कक्षा 12 तक गांव में पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने (BSC) नर्सिंग की पढ़ाई की है। इसके बाद से वो MPMMCC, BHU में बतौर नर्सिंग ऑफिसर काम कर रही हैं।
मिस & मिसेज बनारस 2024 के फैशन वीक में लिया हिस्सा
अंकिता ने बताया कि उन्होंने मिस & मिसेज बनारस 2024 के फैशन वीक में बतौर मॉडल हिस्सा और वहां पर पुरस्कार जीता। इसके अलावा अंकिता ने बताया कि उन्होंने भोजपुरी की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह (akshara singh) के साथ काम किया। कम से कम 3-4 भोजपुरी फिल्मों (bhojpuri films) में, इसके अलावा एक हिंदी फिल्म में भी काम करके अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
सामान्य परिवार से आती हैं अंकिता
अंकिता ने बताया कि वो एक सामान्य परिवार से आती हैं। उनके माता- पिता शिक्षक हैं। इसके अलावा अंकिता ने आगे बताया कि वो आगे एक सफल अभिनेत्री बनने के लिए प्रयास कर रही हैं। अंकिता के माता-पिता इस लाइन में काम करने के लिए उनको पूरा सहयोग देते है। क्योंकि उनको पता है कि एक न एक दिन अंकिता उनका नाम जरूर रोशन करेंगी । अंकिता ने बताया कि नौकरी के साथ इस लाइन में काम करने में थोड़ी चुनौती तो है, लेकिन अगर सपने को साकार करना है तो कम से कम चुनौतियों से निपटने का हौसला भी तो होना चाहिए।
ये भी पढ़ें-:
BPSC Protest: BPSC 70th Re-exam को को लेकर अब अभ्यर्थि आर-पार के मूड में, Re-exam के नारे भी खूब लगे
Manmohan Singh: स्मारक पर राजनीति, पूर्व PM के समाधि स्थल पर कैसे होता है फैसला, क्या हैं नियम?
BPSC आयोग का बड़ा ऐलान, किसी भी हाल में रद्द नहीं होगी Exam
BPSC Protest: BPSC एक्जाम रद्द करने को लेकर प्रदर्शन, छात्रों के साथ सड़क पर उतरे खान सर