BPSC 70वीं Exam दोबारा कराने की मांग पर अड़े BPSC अभ्यर्थियों को पटना हाईकोर्ट के वकीलों का भी साथ मिला है। वकीलों ने कहा कि कानूनी सहयोग के लिए किसी भी अभ्यर्थियों से एक पैसा नहीं लिया जायेगा। वकीलों ने छात्रों पर लाठीचार्ज का भी विरोध किया।
BPSC 70वीं Exam को लेकर अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ पटना हाईकोर्ट (patna high court) के वकीलों ने BPSC अभ्यर्थियों को सभी तरह के कानूनी सहायता देने का ऐलान किया है। पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने कहा है कि कानूनी सहयोग के लिए किसी भी अभ्यर्थियों से एक पैसा नहीं लिया जायेगा। उनकी मांगों के समर्थन में खड़ा रहने की बात कही है। वकीलों ने कहा छात्र पिछले कई दिनों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन सरकार उनकी मांगो को अनसुना कर परीक्षा में गड़बड़ी नहीं होने की बात कह रही थी। जबकि सच्चाई कुछ ओर हैं। BPSC का पिछले एक दशक का रिकॉर्ड देखने से साफ पता चलता है कि हर Exam में कुछ ना कुछ गड़बड़ी हुई हैं।
ये भी पढ़ें-: BPSC Protest: BPSC 70th Re-exam को को लेकर अब अभ्यर्थि आर-पार के मूड में, Re-exam के नारे भी खूब लगे
कभी प्रश्नों की तो कभी प्रश्नों के सही उत्तर की। कभी मेरिट लिस्ट का तो कभी आरक्षण का। आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ है कि BPSC Exam के बाद पटना हाईकोर्ट (patna high court) में केस नहीं दायर किया गया हो, और कोर्ट हस्तक्षेप नहीं किया हो। मंगलवार को हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा के नेतृत्व में वकीलों की फौज ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों पर हुये पुलिसिया बर्बरता कही से भी सही नहीं है।
ये भी पढ़ें-: WhatsApp ने लाया कमाल का फीचर!, सबको एक साथ मैसेज भेजें Happy New Year
उन्होने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि जो पुलिस वाले छात्रों पर लाठी बरसा रहे थे। वे भी कभी ना कभी छात्र रहे होंगे। उन्हें क्यों नहीं अपने दिन याद आए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया तो फिर क्यों लाठी चार्ज किया गया। आपको बता दें कांग्रेस और वाम दल के विधायकों ने आज छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में राजभवन मार्च किया। हालांकि इसमें आरजेडी के विधायक शामिल नहीं थे।
ये भी पढ़ें-:
Happy New Year 2025 Wishes Quotes: नए साल की इन टॉप 10 Wishes से अपनों को भेजें बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
Former PM Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक कहां बनेगा? इन दो जगहों पर चर्चा तेज
Modeling: छोटे से गांव में बड़ी उम्मीदें लेकर आगे बढ़ना चाहती हैं देवरिया मूल की अंकिता
BPSC Protest: BPSC 70th Re-exam को को लेकर अब अभ्यर्थि आर-पार के मूड में, Re-exam के नारे भी खूब लगे