पटना Patna: Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की पहल पर आज पटना में विपक्षी एकता (opposition unity) की पहली बड़ी बैठक है। इसको लेकर पटना (Patna) में विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। 11 बजे से सीएम हाउस (CM House) में विपक्षी एकता की मीटिंग होनी है। मुख्यमंत्री आवास (Chief Minister’s Residence) एक अणे मार्ग में शुरू होगी। इसमें BJP के खिलाफ लड़ने का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इस बैठक में 15 पार्टियों के नेता शामिल हो रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Chairman Mallikarjun Kharge), शरद पवार, उद्धव ठाकरे शुक्रवार सुबह पटना पहुंचे।। राहुल और खड़गे पहले कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी (BJP) को हराएंगे। देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो विचारधारा है तो दूसरी ओर बीजेपी-आरएसएस की भारत तोड़ो।
पटना में राहुल गांधी बोले-हिंदुस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है
#WATCH पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पटना pic.twitter.com/4zig4c4QKy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
15 पार्टियों के नेता पटना में (Leaders of 15 parties in Patna)
ये पार्टियां शामिल होंगी: जेडीयू (JDU), आरजेडी (RJD), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), डीएमके (DMK), टीएमसी (TMC), सीपीआई (CPI), सीपीएम (CPM), सीपीआई (एमएल), पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना, सपा, जेएमएम और एनसीपी। (CPI(ML), PDP, National Conference, Congress, Shiv Sena, SP, JMM and NCP.)
नेता, जो मीटिंग में शामिल होंगे: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री नेता एम के स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य और महबूबा मुफ्ती। ये सभी नेता गुरुवार को ही पटना पहुंच गए थे। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी के शरद पवार और जम्मू-कश्मीर नेशनल काॅन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, सपा के अखिलेश यादव, शिवसेना के उद्धव ठाकरे, जेएमएम के हेमंत सोरेन शुक्रवार को पटना पहुंचे। इनके अलावा, JDU से नीतीश कुमार और RJD से तेजस्वी यादव बैठक में शामिल होंगे।
#WATCH इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे…अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पटना pic.twitter.com/TZFKRIp4Xi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे भी पटना पहुंचे
बिहार: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे। pic.twitter.com/Rw38uDGRd4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
राहुल गांधी और खरगे पटना पहुंचे, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत
#WATCH | Congress leaders welcome party president Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi as they arrive in Bihar's Patna to attend the Opposition leaders' meeting pic.twitter.com/vuSA3oj304
— ANI (@ANI) June 23, 2023
कांग्रेस से अलग रहकर कोई BJP को नहीं हरा सकता-पप्पू यादव
#WATCH ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं है, ये बैठक देश को 140 करोड़ लोगों की जिंदगी और उनके हिफाजत के लिए है। बैठक बिहार को हमेशा अपमान की दृष्टि से देखने के खिलाफ है और अच्छी शुरुआत के लिए है…कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को… pic.twitter.com/nZ2isZG0Ha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
RJD ने अपने चुनावी चिह्न लालटेन का किया प्रदर्शन
#WATCH | RJD workers flaunt party symbol ahead of the #OppositionMeeting in Patna, Bihar. pic.twitter.com/152gUf2pmA
— ANI (@ANI) June 23, 2023
आज पटना पहुँचकर दसवें पातशाह श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के जन्म स्थान तख्त श्री पटना साहिब जी में गुरू साहिब जी के चरणों में मत्था टेका एवं देश और सरबत के भले के लिए अरदास की।
गुरुद्वारा कमेटी एवं संगत से मिले मान-सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। pic.twitter.com/CDrMzOSmLw
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 22, 2023