Noida Film City में Global Festival of Journalism’ में जुटे नामचीन Journalist

0
154
Noida-Film-City-Journalism

सीनियर संवाददाता विपुल कुमार
नोएडा Noida । फिल्म सिटी (film city) स्थित मारवाह स्टूडियो में टेलीविजन (Television at Marwah Studio) इन न्यू मिलेनियम विषय पर एक राउंड द टेबल कांफ्रेंस हुई जिसमें टेलीविजन (Television) से जुड़ी कई नामचीन शख्सियतों ने अपने विचार रखे । इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर (International Journalism Center) के संयोजन और एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (Combination and Asian Academy of Film and Television) के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन हुई इस कांफ्रेंस में टेलीविजन उद्योग के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा की गई ।

इस परिचर्चा में टीवी न्यूज एंकर (tv news anchor) सईद अंसारी व प्रतिविंब शर्मा (Sayeed Ansari and Prativimb Sharma), टीवी न्यूज प्रोड्यूसर अबयज खान व पंकज शर्मा (TV news producer Abayaj Khan and Pankaj Sharma), वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया शिक्षक विजय शर्मा, प्रख्यात संपादक रामनाथ राजेश (Senior journalist and media teacher Vijay Sharma, eminent editor Ramnath Rajesh), लेखक-कवि प्रेम भारद्वाज, मितवा टीवी के सीईओ अविनाश राज (Writer-Poet Prem Bhardwaj, Mitwa TV CEO Avinash Raj), वरिष्ठ पत्रकार कुमार मोहन (senior journalist kumar mohan), एंकर डॉ. तन्वी सिन्हा (Anchor Dr. Tanvi Sinha), वकील व लेखिका अनुपमा भारद्वाज (Lawyer and writer Anupama Bhardwaj), लेखिका ममता सोनी (Writer Mamta Soni), कॉरपोरेट ट्रेनर दिनेश कालिया (Corporate Trainer Dinesh Kalia) आदि ने देश और दुनिया के संदर्भ में टीवी उद्योग से जुड़े अनेक पहलुओं पर अपने विचार रखे ।

इस दौरान बोस्निआ एंड हेर्ज़ेगोविना के राजदूत एचई मुहम्मद सेंजिक और एचई अशरफ शिखालियेव के हाथों सभी आमंत्रित वक्ताओं को स्मृति-चिन्ह भेंट किये गये । कार्यक्रम की अध्यक्षता मारवाह स्टूडियोज के चेयरमैन संदीप मारवाह ने की जबकि संचालन फेस्टिवल डायरेक्टर सुशील भारती ने किया । कार्यक्रम का संयोजन इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर (International Journalism Center) के अध्यक्ष विपिन गौड़ ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here