Union Home Minister Amit Shah ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा-‘Election Commission ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया’

0
247
Amit-Shah

नई दिल्ली (New Delhi): महाराष्ट्र में चुनाव आयोग (election commission in maharashtra) के फैसले के बाद सियासी (Political) हलचल बढ़ गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को ‘शिवसेना (Shiv Sena)’ नाम और ‘धनुष और तीर (name and ‘bow and arrow)’ चिन्ह दिए जाने के चुनाव आयोग के फैसले की सराहना की. शाह ने पुणे (Pune) में एक कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव आयोग (election Commission) ने दूध का दूध, पानी का पानी (differentiate between truth and lie) कर दिया. भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने आदेश दिया कि पार्टी का नाम ‘शिवसेना (Shiv Sena)’ और पार्टी का प्रतीक ‘धनुष और तीर’ एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को दिया जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का नाम लिए बिना कहा, कुछ लोग मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने के लिए विरोधी दल (opposition party) के तलवे चाट (sole licking) रहे थे. असली शिवसेना (Shiv Sena) और चिह्न हमारे मित्र पक्ष को मिला है. शिंदे साहेब को मिल गई है. कुछ लोग झूठ बोलते थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को धोखा देकर कुछ लोग सीएम (CM) बने थे. गृह मंत्री ने कहा राज्य में हम लोग एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस (Eknath Shinde and Devendra Fadnavis) के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे (will contest elections under the leadership). केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा यूपीए (UPA) के काल में हर मंत्री (Minister) खुद के प्रधानमंत्री (Prime Minister) मानता था और प्रधानमंत्री (Prime Minister) को भी प्रधानमंत्री (Prime Minister) नहीं मानते थे. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार (UPA government) के कार्यकाल (tenure) में 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले हुए (Scams worth Rs 12 lakh crore) जिससे भारत की छवि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हुई (India’s image tarnished at international level).

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here