पटना Patna:उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने जदयू (JDU) छोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को बड़ा झटका दिया है. जदयू (JDU) के कई बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की पार्टी (Party) राष्ट्रीय लोक जनता दल (Rashtriya Lok Janata Dal) का दामन थाम लिया. इसमें शामिल होने वाले नेता (Neta) किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, सीतामढ़ी जिले के अनुसूचित जाति जनजाति के अध्यक्ष चंद्रिका पासवान, जिला सचिव मोहम्मद संजीर आलम, वीरेंद्र कुशवाहा और धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं. धर्मेंद्र सिंह बेलसंड विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रह चुके हैं (State Vice President of Kisan Cell Ram Laxman Singh Kushwaha, Sitamarhi District Scheduled Tribe President Chandrika Paswan, District Secretary Mohammad Sanjeer Alam, Virendra Kushwaha and Dharmendra Singh. Dharmendra Singh has been a former candidate of Belsand assembly constituency.).
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने गुरुवार (Thursday) को सीतामढ़ी (Sitamarhi) पहुंचे और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बिहार (Bihar) को राजद (RJD) के हाथों गिरवी (giravee) रख दिया है. उन्होंने कहा की एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार (Bihar) को 2005 से पहले वाला बिहार बनाने में जुट गए हैं. इसी वजह से उन्हें मजबूरन बिहार को बचाने के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का साथ छोड़ना पड़ा. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अब प्रधानमंत्री मटेरियल (prime material) नहीं रहे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा सीएम नीतीश कुमार अपने मंत्री से ही परेशान हैं. (Upendra Kushwaha said that CM Nitish Kumar is upset with his minister only.)
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अपने मंत्री से ही परेशान है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) गिड़गिड़ा रहे हैं और राजद (RJD) के लोग सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हावी हो गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष (speaker of the assembly) ने भी जन्मदिन (birthday) की बधाई (Congrats) देते हुए कहा कि अब आप दिल्ली (Delhi) जाइए, मुख्यमंत्री (Chief Minister) के ऊपर पूरी तरह राजद (RJD) हावी है.
मीडिया (Media) के सवालों के जबाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा की राजद (RJD) के लोग होली (Holi) के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ताजपोशी (coronation) की तैयारी की बात खुलेआम कह रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो बिहार (Bihar) की हालत 2005 के पहले वाले बिहार (Bihar) से बदतर हो जाएगी. ये बिहार (Bihar) के लिए दुर्भाग्यपूर्ण दिन होगा लेकिन वो ऐसा होने नहीं देंगे.