WhatsApp ने लाया कमाल का फीचर!, सबको एक साथ मैसेज भेजें Happy New Year

0
178
WhatsApp
WhatsApp: मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग WhatsApp ने एक नया ब्रॉडकास्ट (Broadcast) फीचर लॉन्च किया है जिससे कई लोगों को एकसाथ मैसेज भेज सकते है। हम आपको बताते है आप नए साल में इस नया फीचर के उपयोग से कैसे Happy New Year 2025 मैसेज भेज सकते हैं।

WhatsApp: नया साल में लोग एक दूसरे को WhatsApp पर Happy New Year 2025 का बधाई और शुभकामनाएं भेजते हैं। लेकिन एक-एक व्यक्ति को पर्सनल मैसेज भेजना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग WhatsApp ने इसी समस्या को देखते हुए एक नया ब्रॉडकास्ट (Broadcast) फीचर (WhatsApp Broadcast) लॉन्च किया है, जिस आप कई लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं और वो भी पर्सनल चैट में। तो आइए जानते हैं आप नए साल में इस फीचर के उपयोग से कैसे Happy New Year 2025 मैसेज भेज सकते हैं…

WhatsApp ने लाया कमाल का फीचर!, सबको एक साथ मैसेज भेजें Happy New Year

WhatsApp Broadcast मेसेज फीचर Whatsapp Group से काफी अलग है। WhatsApp में सभी मेंबर्स एक-दूसरे के मेसेज देख सकते हैं, जबकि ब्रॉडकास्ट लिस्ट के जरिए कोई मैसेज भेजने पर वह सभी लोगों को पर्सनल चैट में मिलता है और उन्हें पता भी नहीं चलता कि मैसेज ब्रॉडकास्ट लिस्ट फीचर यूज करते हुए भेजा गया है। ब्रॉडकास्ट से मैसेज भैजने के लिए आपको सबसे पहसे ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनानी होगी और फिर मेसेज सेंड कर सकते है।

ऐसे क्रिएट करें WhatsApp Broadcast लिस्ट

  1. सबसे पहले WhatsApp ओपेन करें।
  2. अब आप को WhatsApp के स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करने के बाद New Broadcast का ऑप्शन मिलेगा।
  3. New broadcast विकल्प का चुनाव करें और इसपर टैप करें।
  4. अब उन सभी Contacts को चुनें जिन्हें आप अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं और मेसेज भेजना चाहते हैं। आप अपनी Contacts लिस्ट में स्क्रॉल करके या सर्च बार में नाम टाइप करके Contacts चुन सकते हैं। इस लिस्ट में आप 256 Contacts को चुन सकते हैं।
  5. एक बार जब आप सभी Contacts चुन लेते हैं तो WhatsApp में स्क्रीन पर दिख रहे हरे रंग के टिक मार्क पर टैप करें। इससे Contacts का एक ग्रुप बन जाएगा। अब आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट बन चुकी है।
WhatsApp ने लाया कमाल का फीचर!, सबको एक साथ मैसेज भेजें Happy New Year

ऐसे लिखें WhatsApp मेसेज और करें सेंड

  1. आपको WhatsApp के Home Page पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट दिखने लगेगा। इसमे टैप करने के बाद Broadcast लिस्ट ओपन हो जाएगा। अब आप मैसेज टाइप कर भेज सकते हैं।
  2. यह आपको एक सामान्य चैट विंडो की तरह दिखेगी। अपना Happy New Year मेसेज लिखें। आप टेक्स्ट के साथ-साथ इमोजी, GIFs, स्टिकर्स और फोटोज भी शामिल कर सकते हैं।
  3. मेसेज लिखने के बाद आखिर में सेंड बटन पर टैप करें। आपका मेसेज Broadcast लिस्ट में शामिल सभी Contacts को पर्सनल चैट में चला जाएगा।

ये भी पढ़ें-:
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे पटना हाईकोर्ट के वकीलों, कहा-बार-बार हाईकोर्ट में केस होता है

Happy New Year 2025 Wishes Quotes: नए साल की इन टॉप 10 Wishes से अपनों को भेजें बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं

Former PM Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक कहां बनेगा? इन दो जगहों पर चर्चा तेज

Modeling: छोटे से गांव में बड़ी उम्मीदें लेकर आगे बढ़ना चाहती हैं देवरिया मूल की अंकिता

BPSC Protest: BPSC 70th Re-exam को को लेकर अब अभ्यर्थि आर-पार के मूड में, Re-exam के नारे भी खूब लगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here