Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा-अब सीधा चुनाव होगा, बिहार में सियासी हलचल तेज

0
221
Tejashwi Yadav

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक बदलाव को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर आरजेडी सांसद और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने यह कहकर इन अटकलों को हवा दे दी कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। मीसा भारती ने यहां तक ​​कह दिया कि नीतीश कुमार उनके अभिभावक हैं और अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत है।

मीसा भारती के इस बयान के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। BJP नेताओं ने कहा कि आरजेडी दिवास्वप्न देख रही है। अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इन अटकलों पर काफी हद तक विराम लगा दिया है। तेजस्वी यादव इन दिनों कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। वह बुधवार को जहानाबाद जिले में रहेंगे।

मंगलवार को मीडिया (Media) से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है और अब सीधे चुनाव होंगे। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘अगर कोई सोच रहा है कि कुछ होने वाला है तो ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला है। अब सीधे चुनाव होंगे। अब जनता वोट करेगी और जनता के फैसले का सम्मान किया जाएगा।

बिहार में डीके टैक्स पूरी तरह से वसूला जा रहा है और आने वाले समय में यह कैसे हो रहा है, इसका पूरा सबूत हम पेश करेंगे।’ आपको बता दें कि इससे पहले मीसा भारती ने कहा था कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। खरमास के बाद ही शुभ काम शुरू होते हैं। राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नहीं आने पर मीसा भारती ने कहा था कि मुख्यमंत्री हमारे अभिभावक हैं।

उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। नीतीश जब भी आना चाहें, उनका स्वागत है। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा था कि उन्हें नीतीश कुमार को आमंत्रित करने का मन नहीं है। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा था कि वे नीतीश कुमार को राबड़ी आवास में घुसने नहीं देंगे।

ये भी पढ़ें-:
Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति और महाकुंभ का पहला अमृत स्नान आज, यहां जानें महापर्व के बारे में

BPSC: ‘खान सर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें’, पटना के 2 चर्चित शिक्षकों को BPSC ने भेजा कानूनी नोटिस, दिया 15 दिन का समय

Donald Trump Porn Star Case: पोर्न स्टार मामले में ट्रंप को सजा और राहत दोनों मिली, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने का रास्ता साफ

Virat Kohli Anushka Sharma: प्रेमानंद महाराज से मुलाकात के बाद मुंबई पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, वीडियो Social Media पर वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here